रहीमदास जी के दोहे
रहिमन देख बड़ेन को, लघु न दीजिये डारि
जहाँ काम आवै सुई, कहाँ करै तलवारि॥
अर्थ—
रहीमदास जी कहते हैं कि बड़ों को देखकर छोटों को भगा नहीं देना चाहिए क्योंकि जहां छोटे का काम होता है वहां बड़ा कुछ नहीं कर सकता। जैसे कि सुई के काम को तलवार नहीं कर सकती।